Congress President Rahul Gandhi held a press conference on Rafale Deal. As per Rahul Gandhi, Documents related to Rafale Deal directly reveals PMO and PM Modi's interference . Rahul Gandhi demands action against PM Modi and calls him guilty.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को राफेल मुद्दे पर दोबारा घेरा और दस्तावेजों को पेश करते हुए बताया कि राफेल डील में देरी की वजह अनिल अंबानी है तो वहीं पीएम मोदी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है । राहुल गांधी का कहना है कि दस्तावेजों में पीएम मोदी और पीएमओ का नाम साफ लिखा हुआ है ऐसे में पीएम मोदी पर कार्रवाई होनी चाहिए ।
#Rafaledeal #Rahulgandhi #PMModi